bhaaluu meaning in bajjika
भालू के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- रोआंदार काला वन्य पशु
भालू के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bear
भालू के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध स्तनपायी भीषण चौपाया जो प्रायः सारे संसार के बड़े-बड़े जंगलों और पहाड़ों में पाया जाता है, रीछ
विशेष
. आकार और रंग आदि के विचार से यह कई प्रकार का होता है। यह प्रायः ४ फुट से ७ फुट तक लंबा और २१/२ फुट से ४ फुट तक ऊँचा होता है। साधारणतः यह काले या भूरे रंग का होता है और इसके शरीर पर बुहत बड़े-बड़े बाल होते हैं। उत्तरी ध्रुव के भालू का रंग प्रायः सफ़ेद होता है। यह मांस भी खाता है और फल, मूल आदि भी। यह प्रायः दिन भर माँद में सोया रहता है और रात के समय शिकार की तलाश में बाहर निकलता है। भारत में प्रायः मदारी इसे पकड़कर नाचना और तरह तरह के खेल करना सिखलाते हैं। इसकी मादा प्रायः जाड़े के दिनों में एक साथ दो बच्चे देती है। बहुत ठंढे देशों में यह जाड़े के दिनों में प्रायः भूखा प्यासा और मुरदा सा होकर अपनी माँद में पड़ा रहता है। और वसंत ऋतु आने पर शिकार ढूँढ़ने निकलता है। उस समय यह और भी भीषण हो जाता है। यह शिकार के पीछे अथवा फल आदि खाने के लिए पेड़ों पर भी चढ़ जाता है। जंगल में यह अकेले-दुकेले मनुष्यों पर भी आक्रमण करने से नहीं चूकता।
भालू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभालू के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक स्तन पायी भयंकर चौपाया जो जंगलों और पहाड़ों में पाया जाता है
भालू के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रीछ
भालू के गढ़वाली अर्थ
- रीछ, भालू
- bear.
भालू के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रीछ, भालू
भालू के ब्रज अर्थ
भालूक
संज्ञा, पुल्लिंग
- रीछ, भल्लूक
भालू के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक घने बाल वाला स्तनपायी हिंसक जंगली चौपाया, जिसे मदारी शिक्षित कर तमाशा दिखाते हैं
भालू के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रींछ, रींछड़ो।
भालू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा