भानना

भानना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भानना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to destroy, demolish
  • to break into pieces
  • to take an intelligent guess

भानना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • तोड़ना, भंग करना

    उदाहरण
    . तीन लोक मँह जे भट मानी । सब कै सकति शंभु धनु भानी । . आपुहि करता आपुहि धरता आपु बनावत आपुहि भाने । ऐसो सूरदास के स्वामी ते गोपिन के हाथ बिकाने । . सहसु बाहु अति बली बखान्यो । परशुराम ताको बल भान्यो ।

  • समझना, अनुमान करना, जानना

    उदाहरण
    . भूत अपंची कृत औ कारज, इतनी सूछम सृष्टि पछान । पंचीकृत भूतन ते उपजेउ थूल पसारो सारो मान । कारण सूछम थूल देह अरु, पंचकोश इनहीं में जान । करि विवेक लखि आतम न्यारो, मूँज इर्ष्या काते ज्यों भान ।

  • नष्ट करना, नाश करना, मिटाना, ध्वंस करना

    उदाहरण
    . जै जै जै जगदीस तूँ तूँ समर्थ साँई । सकल भवन भानै घड़ै दूजा को नाहीं । . भाने मठ कूप वाय सरवर को पानी । गौँरीकंत पूजत जह नव- तन दल आनी । . आरत दीन अनाथन को हित मानत लौकिक कानि हौ । है परिनाम भलो तुलसी को सरनागत भय भानिहौ ।

  • हटाना, दूर करना

    उदाहरण
    . मों सों मिलवांत चातुरी तू नहिं भानत भेद । कहे देत यह प्रगट ही प्रगटयो पूस प्रस्वेद । . ढोटा एक भए कैसेहु करि कौन कौन करवर विधि भानी । कर्म कर्म करि अबलों उबरयो ताको मारि पितर दे पानी । . नाक में पिनाक मिसि बामता बिलोकि राम रोको परलोक लीक भारी भ्रम भानिकै ।

  • काटना या तोड़ना।

    उदाहरण
    . अजहूँ सिय सौंपु नतरु बीस भुजा भानै । रघुपति यह पैज करी भूतल धरि प्रानै । . अति ही भई अवज्ञा जानी चक्र सूदर्शन मान्यो । करि निज भाव एक कुश तनु में क्षणक दुष्ट शिर भान्यो ।

भानना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • तोड़ना, काटना, मिटाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा