भाँड

भाँड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाँड के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेलतमाशे बतलाने वाली एक जाति।

  • दामाद की उपाधि, दामाद के लिये हल्का शब्द, विवाह में गाया जाता है।

भाँड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a utensil
  • wares

भाँड के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • धातु, शीशे, मिट्टी आदि का वह आधार जिसमें खाने-पीने की चीज़ें बनायी या रखी जाती हैं

भाँड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाँड के कन्नौजी अर्थ

  • बरतन

भाँड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसखरा, विदूषक, निर्लज्ज व्यक्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरतन, घर के बरतन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसखरा, विदूषक, चारणों की एक जाति; बरतन

Noun, Masculine

  • a jester, a clown, a shameless person.

Noun, Masculine

  • household utensils.

Noun, Masculine

  • joker, clown, a tribe of jesters; utensils.

भाँड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का बड़ा गोलाकार बरतन, भांड़ी

भाँड के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्न घृत आदि जमा कए रखबाक बासन
  • व्यापारक माल

Noun

  • ware.
  • commodity stock-in-trade.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा