bhaa.n.Dnaa meaning in hindi

भाँड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

भाँड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • व्यर्थ इधर उधर घूमना, मारे मारे फिरना

    उदाहरण
    . सकल भुक्त भाँड़े घने चतुर चलावन हार । दादू सो सूझइ नहीं तिसका वार न पार ।


सकर्मक क्रिया

  • किसी की चारों ओर निंदा करते फिरना, किसी को बुहत बदनाम करते फिरना
  • नष्ट भ्रष्ट करना, बिगाड़ना, खराब करना

    उदाहरण
    . कहे की न लाज अजहूँ न आयो बाज पिय सहित समाज गढ़ राँड़ कैसो भाँड़िगो ।

  • भँड़ैती करना, मजाक करना, प्रेम से अपमानित करना

    उदाहरण
    . जीत्यों लड़ैती को संग गुपाल सो गारी दई भँड़वा कहि भाँड़यो ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा