bhaa.ng meaning in garhwali
भाँग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भांग का पौधा और इस पौधे के नशीले बीज एवं पत्तियां, एक मादक वनस्पति
Noun, Masculine
- an intoxicating plant of hemp, it's seeds & leaves. Cannabis sativa.
भाँग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the intoxicating hemp Cannabis sativa
भाँग के हिंदी अर्थ
भांग
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भाँग का बना हुआ, भाँग का
-
गाँजे की जाति का एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी पत्तियाँ मादक होती हैं और जिन्हें पीसकर लोग नशे के लिये पीते हैं, भंग, विजया, बूटी, पत्ती
विशेष
. यह पौधा भारत के प्रायः सभी स्थानों में और विशेषतः उत्तर भारत में इन्हीं पत्तियों के लिये बोया जाता है । नेपाल की तराई में कहीं कहीं यह आपसे आप और जगली भी होता है । पर जंगली पौधे की पत्तियाँ विशेष मादक नहीं होतीं; और इसीलिये उस पौधे का कोई उपयोग भी नहीं होता । पौधा प्रायः तीन हाथ ऊँचा होता है और पत्तियाँ किनारों पर कटावदार होती है । इस पौधे के स्त्री, पुरुष और उभवलिंग तीन भेद हैं । स्त्री बौधों की पत्तियाँ ही बहुधा पीसकर पीने के काम में आती हैं । पर कभी कभी पुरुष पौधे की पत्तियाँ भी इस काम में आती हैं । इसकी पत्तियाँ उपयुक्त समय पर उतार ली जाती है; क्योंकि यदी यह पत्तियाँ उतारी न जायँ और पौधे पर ही रहकर सूखकर पीली बड़ जायँ, तो फिर उनकी मादकता और साथ साथ उपयोगिता भी जाती रहती है । भारत के प्रायः सभी स्थानों में लोग इसकी पत्तियों को पीस और छानकर नशे के लिये पीते हैं । प्रायः इसके साथ बादाम आदि कई मसाले को मिला दिए जाते हैं । वैद्यक में इसे कफनाशक, ग्राहक, पाचक, तीक्ष्ण, गरप्र, पित्तजनक, बलवर्धक, मेधाजनक, रसायन, रुचिकारक, मलावरोधक और निद्राजनक माना गया है ।उदाहरण
. अति गह सुमर खोदाए खाए ले भाँग के गुंडा। -
एक पौधे की पत्ती जिसका सेवन करने से नशा होता है
उदाहरण
. होली के दिन मैंने भाँग मिला शरबत पी लिया था। -
एक पौधा जिसकी पत्तियाँ लोग नशे के लिए पीसकर पीते हैं
उदाहरण
. वह चोरी-छिपे भाँग की खेती करता है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैश्यों की जाति
भाँग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभाँग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभाँग से संबंधित मुहावरे
भाँग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाँजे की जाति का एक पौधा जिसकी पत्तियाँ नशा पैदा करती हैं. 2. इस पौधे की पत्तियाँ. 3. इन पत्तियों को घोटकर बनाया हुआ पेय
भाँग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गांजे की जाति का एक पौधा जिसकी पत्तियाँ ठंडाई बनाकर नशे के लिए पी जाती है, जिसके असि- चित फूल सुखाकर चिलम में भरकर पीए जाते हैं तथा जिसके असेचित पौधों का लस चरस या अतर कहलाता है; अं०-कनाविस भांग स्वत: उपजे हुए पौधे प्रायः तराई भाबर में होते हैं किन्तु ह
भाँग के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- भंग का पौधा, इसकी पत्तियाँ, इन पत्तियों द्वारा बना बहुत बारीक हुआ पेय पदार्थ
भाँग के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- विजया, एक नशीली पत्ती
अकर्मक क्रिया
-
टूटना
उदाहरण
. सूका काठ अजान नर भांग पड़े पर नहिं नवै।
भाँग के मगही अर्थ
भांग
हिंदी ; संज्ञा
- एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी पत्तियों को पीस कर नशे के लिए सेवन करते हैं, भंग, बिजया, बूटी
भाँग के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक झाड़ जकर पात मादक होइत अछि, विजया
- उपर्युक्त झाड़क पातसँ बनल मादक पेय
Noun
- hashish a variety of hemp of which intoxicating drink is made; Cannabis Sativa.
- drink prepaned with leaves of Bhand .
भाँग के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भंग, बूटी
भाँग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा