भाँति

भाँति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - भाति

भाँति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • प्रकार, तरह, रीति

    उदाहरण
    . दुई भाँति दुख भयो आनि यह कौन उबार।

भाँति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • kind
  • type
  • manner, mode, method

भाँति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरह, क़िस्म, प्रकार, रीति

    उदाहरण
    . अनेक भाँति के वृक्ष लगे हैं। . यह कार्य इस भाँति न होगा।

  • मर्यादा, चाल

    उदाहरण
    . रटत रटत लटपो जाति पाँति भाँति घटयो जूठनि को लालची चहौं न दूध नह्यौ हौं ।

  • अनुसार
  • चाल-ढाल, रंग-ढंग
  • सादृश्य, तर्ज़
  • एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो

    उदाहरण
    . वहाँ भाँति-भाँति की चीज़े रखी हुई थीं। . इस बग़ीचे में कई प्रकार के गुलाब हैं।

भाँति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाँति से संबंधित मुहावरे

भाँति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरह

भाँति के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरह, प्रकार, रंगढंग

भाँति के कुमाउँनी अर्थ

  • तरह, प्रकार, चाल- ढाल; आचरण, मर्यादा

भाँति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रकार
  • रीति

Noun

  • kind
  • manner

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा