bhaa.nvar meaning in bundeli
भाँवर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. भाँउर, परिक्रमा, विवाह के समय की जाने वाला अग्नि की परिक्रमा
भाँवर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- circumambulation of the sacrificial fire made by both the bride and the bridegroom at the wedding time (seven such rounds are essential to solemnize a wedding according to the Hindu tradition)
- going round
भाँवर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'भौंरा'
उदाहरण
. श्री हरिदास के स्वामी स्यामा कुज बिहारी पै वारौंगी मालती भाँवरो— हरिदास (शब्द॰) ।
भाँवर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभाँवर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वरवधू का गाँठ जोड़कर अग्नि को परिक्रमा करना, 10-फिरी राछ लीलावति जवहीं भावरि सुधरी आई तबहीं बो० पृ०
- फेरा, चारों ओर भ्रमण , परिक्रमा ; हल जोतने के पूर्व खेत को परिक्रमा
भाँवर के मगही अर्थ
संज्ञा
- भौंरा; (भ्रमण) विवाह के समय वर और वधू द्वारा अग्नि को साक्ष्य देकर की गई प्रदक्षिणा; चमार को दी जाने वाली मजदूरी, मंगनी; थकान, बीमारी आदि के कारण शरीर का स्याह-सा रंग
भाँवर के मालवी अर्थ
विशेषण
- दूल्हादुल्हन का अग्नि कुण्ड के सात फेरे या चक्कर लगाने की क्रिया।
भाँवर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा