भाप

भाप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाष्प, सूक्ष्म गरम जलकण, पानी को खौलाने से निकलने वाला वाष्प

Noun, Feminine

  • vapour, fumes, steam, particles of hot water.

भाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • steam
  • vapour

भाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी के बहुत छोटे-छोटे कण जो उसके खौलने की दशा में ऊपर को उठते दिखाई पड़ते हैं और ठंडक पाकर कुहरे आदि का रूप धारण करते है, वाष्प

    उदाहरण
    . सर्वप्रथम जेम्स वाट ने भाप की शक्ति को पहचाना।

  • भौतिक शास्त्रानुसार घनीभूत वा द्रवीभूत पदार्थों की वह अवस्था जो उनके पर्याप्त ताप पाने पर प्राप्त होती है

    विशेष
    . ताप के कारण ही घनीभूत वा ठोस पदार्थ द्रव होता तथा द्रव पदार्थ भाव का रूप धारण करता है। यौं तो भाप और वायुभूत वा अतिवाष्प (गैस) एक ही प्रकार के होते हैं। पर भाव सामान्य सर्दी और दबाव पाकर द्रव तथा ठोस हो जाती है और प्रायः वे पदार्थ जिनकी वह भाप है, द्रव वा ठोस रूप में उपलब्ध होते हैं। पर गैस साधारण सर्दी और दबाव पाने पर भी अपनी अवस्था नहीं बदलती। भाप दो प्रकार की होती है- एक आर्द्र, दूसरी अनार्द्र। आर्द्र भाप वह है जो अधिक ठंडक पाकर गाढ़ी हो गई हो और अति सूक्ष्म बूँदों के रूप में, कहीं कुहरे, कहीं बादल आदि के रूप में दिखाई पड़े। अनार्द्र भाप अत्यंत सूक्ष्म और गैस के समान अगोचर पदार्थ है जो वायुमंडल में सब जगह अंशशि रूप में न्यूनाधिक फैली हुई है। यही जब अधिक दबाव वा ठंडक पाती है, तब आर्द्र भाप बन जाती है।

भाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भाप से संबंधित मुहावरे

  • भाप भरना

    चिड़ियों का अपने बच्चों के मुँह में मुँह डालकर फूँकना (चिड़ियाँ अपने बच्चों को अंडे से निकलने पर दो तीन दिन तक उनके मुँह में दाना देने के पहले फूँकती हैं)

  • भाप लेना

    औषधोपचार के पानी में कोई औषध आदि उबालकर उसके वाष्प से किसी पीड़ित अंग को सेंकना, बफारा लेना

भाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाष्प

भाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाष्प, पानी का गैसीय रूप, उल्लेख, हवाला (कु० को० ना०)

भाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाष्प, गर्म करने पर गैस करने पर गैस के रूप में परिवर्तित द्रव

भाप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वाष्प, भाफ, बफारा, धुआं

भाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाष्प।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा