भार

भार के अर्थ :

भार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बोझ, वज़न
  • भारीपन, बोरा का दाब
  • जवाबदेही
  • बहँगी पर रखकर ले जाने का बोझ भड़भूजे को मिलने वाली मज़दूरी
  • भड़भूजे का अनाज भूजने की कड़ाही

भार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • load
  • weight, burden
  • encumbrance
  • onus
  • obligation
  • responsibility

भार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक परिमाण जो बीस पसेरी का होता है
  • विष्णु
  • बोझ
  • वह बोझ जिसे बहँगी के दोनों पल्लों पर रखकर कंधे पर उठाकर ले जाते हैं

    उदाहरण
    . मीन पीन पाठीन पुराना। मरि भरि भार कहाँरन आना।

  • सँभाल, रक्षा

    उदाहरण
    . पर घर गोपन ते कहेउ कर भार जुरावहु। सूर नृपति के द्वार पर उठि प्रात चलावहु।

  • किसी कर्तव्य के पालन का उत्तरदायित्व, ज़िम्मेदारी
  • ढोल या नगाड़ा बजाने की एक पद्धति
  • बहँगी जिसपर बोझ उठाते हैं
  • कठिन काम
  • आश्रय, सहारा, बल

    उदाहरण
    . दोहूँ खंभ ठेक सब मही। दुहुँ के भार सृष्टि सभ रही।


संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा

  • देखिए : 'भाड़'

भार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भार से संबंधित मुहावरे

भार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझा, उत्तरदायित्व

भार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझ
  • बाँस के फट्टे के दोनों ओर लटकाया हुआ बोझ जो कंधे पर ले जाते हैं

  • भाड़

भार के कन्नौजी अर्थ

भारु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाड़. 1. भड़भूँजे की भट्टी जिसमें बालू गरम कर वह दाना भूनता है

भार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वज़न
  • गुरूत्व
  • कठिन कार्य, कष्टकर कार्य

भार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझ, वज़न
  • उत्तरदायित्व, ज़िम्मेदारी

Noun, Masculine

  • load, weight
  • responsibility, accountability

भार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वज़न

भार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज भूजने का भाड़
  • वज़न
  • उत्तरदायित्व

भार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझा, बोझ

    उदाहरण
    . अल्प भार लचि जात ग्रीव तब मस्त कबूतर लाज।

  • आठ हज़ार तोले की एक तौल
  • विष्णु
  • सँभाल
  • कर्तव्य का दायित्व

भार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भड़भूजे का चूल्हा

    उदाहरण
    . आज भार झोंकाई।

Noun, Masculine

  • parcher's oven

भार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बोझ, वज़न
  • गुरुत्व
  • प्रभार, अधिकार और कर्तव्य का आरोपण या अर्पण
  • जंजाल, बोझ बलाए
  • किसी वस्तु की इतनी वज़न जितना एक आदमी ले जा सके
  • शुभ अवसर पर अपने संबंधियों के घर भेजा गया विविध प्रकार की भोज्य वस्तुओं का संदेश

Noun

  • weight load, pressure
  • charge, entrustment of right and duty
  • burden
  • such quantity of anything as can be carried by one man

    उदाहरण
    . तीन भार चूरा पठाउ।

  • presentation (usally 'edibles) sent through porters hung on slings

भार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वजन, बोझ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा