bhaardvaaj meaning in braj

भारद्वाज

भारद्वाज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भारद्वाज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भारद्वाज गोत्री ; द्रोणाचार्य; मंगलग्रह ; पक्षी विशेष ; वृहस्पति के एक पुत्र का नाम ; देश-विशेष ; अस्थि , ८. श्रौत सूत्र एवं ग्रह्य सूत्र के रचयिता

भारद्वाज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भरद्वाज के कुल में उत्पन्न पुरुष
  • द्रोणाचार्य
  • मंगल ग्रह
  • भरदूल नामक पक्षी

    उदाहरण
    . भारद्वाज सुपंषी उभयं मुख उद्दरँ एक ।

  • बृहस्पति के एक पुत्र का नाम
  • अगस्त्य ऋषि
  • एक देश का नाम
  • हड्डी
  • एक ऋषि का नाम जिनका रचा हुआ श्रौतसूत्र और गृह्यसूत्र है,
  • कौटिल्य द्वारा निर्दिष्ट एक ग्रंथकार जिन्होंने अर्थ- शास्त्र पर ग्रंथ लिखा था

भारद्वाज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा