भाट

भाट के अर्थ :

भाट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाड़ा, किराया
  • राजाओं का यश वर्णन करने वाला कवि, चारण, बंदी

    उदाहरण
    . सुभग द्वार सब कुलिस कपाटा। भूप भीर नट मागध भाटा।

  • एक जाति का नाम

    विशेष
    . इस जाति के लोग राजाओ के यश का वर्णन और कविता करते हैं। यह लोग ब्राह्मण के अंतर्गत माने और दसौंधी आदि के नाम से पुकारे जाते हैं। इस जाति की अनेक शाखाएँ उत्तरीय भारत में बंगाल से पंजाब तक फैली हुई हैं।

    उदाहरण
    . चली लोहारिन बाँकी नैना। भाटिन चली मधुर अति बैना।

  • ख़ुशामद करने वाला पुरुष, ख़ुशामदी
  • राजदूत

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जो नदी के दो क़रारों के बीच में हो, पेटा
  • बहाव की वह मिट्टी जो नदी का चढ़ाव उतरने पर उसके किनारों पर की भूमि पर वा कछार में जमती है
  • नदी का किनारा
  • नदी का बहाव, वह रुख़ जिधर को नदी बहकर दूसरे बड़े जलाशय में गिरती है, उतार-चढ़ाव का उल्टा

भाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bard, minstrel
  • sycophant

भाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाचने गाने वाला

भाट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो अपने यजमानों का वंशचरित सुनाने, स्तुतिपरक तुकबन्दी आदि करने का पेशा करती है, चारण

भाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विरूदावली गाने वाली एक जाति

भाट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भाट, चारण

    उदाहरण
    . मागध सूत भाट धन लेत जुरावन रे।


पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भाँट
  • वह भूमि जो नदी के दो क़रारों के मध्य में हो, नदी की बाढ़ के समय लाई गई और कछार में जमा की गई मिट्टी, नदी तट, जल का चढ़ाव-उतार
  • राजदूत
  • भाड़ा

भाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दसौन्ही, चारण
  • एक जाति

Noun

  • bard,chronicler.
  • a caste.

भाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्वजों का यशोगान करने वाली जाति, भाट ठाकुर। वह जाति जो जातियों की वंशावली गाने व सुनाने का धंधा करती है। जातियों में प्रायः अपनेअपने अलग भाट होते हैं, भट्ट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा