bhaathii meaning in magahi
भाथी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- भट्ठी की आग सुलगाने की धौंकनी
भाथी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चमड़े की धौंकनी जिसे लगाकर लोहार भट्ठी की आग सुलगाते हैं, धौंकनी
विशेष
. यह चमड़े की होती है जो फैलती और सिकुड़ती है। जब इसमें वायु भरना होता है तो इसके खींचकर फैलाते हैं और फिर दबाकर इसमें से वायु निकालते हैं। वायु एक छोटे छेद वा नली से होकर भट्ठी में पहुँचती है जिससे आग सुलगती है।उदाहरण
. परम प्रभाती पर लोह दहैं भाथी सम, एहो बने बाथी साथी उग्रसेन सेन के।
भाथी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभाथी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चमड़े की बनी हुई धौंकनी जिसमें से हवा फेंकर भट्ठी की आग सुलगाई जाती है
भाथी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धौंकनी
भाथी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भट्ठी की आग सुलगाने की धौंकनी
उदाहरण
. लोहार लगे भाथी होले।
Noun, Feminine
- bellows.
भाथी के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हावाक झोंक दए आगि प्रज्वलित करबाक एक साधित्र
Noun, Feminine
- pair of bellows.
भाथी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा