bhaavik meaning in hindi

भाविक

भाविक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाविक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अनुमान जो अभी हुआ न हो पर होने वाला हो, भावी अनुमान
  • वह अलंकार जिसमें भूत और भावी बातें प्रत्यक्ष वर्तमान की भाँति वर्णन की गई हों

विशेषण

  • भावी, भविष्य में होने वाला
  • स्वाभाविक
  • भावुक
  • असली, वास्तविक
  • जाननेवाला, मर्मज्ञ

    उदाहरण
    . वरनौ तास सुवन पद पंकज। जो विराग भाविक मनरजक।

भाविक के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • भावी अनुमान
  • मर्मज्ञ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा