भावना

भावना के अर्थ :

भावना के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, विचार, प्रवृत्ति

    उदाहरण
    . जोग बियोग की रीति में कोबिद भावना भेद स्वरूप को जाने।

  • किसी दवा को किसी तरल पदार्थ में बार-बार मिलाकर घोंटने की क्रिया

भावना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sentiment, feeling, emotion

भावना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन में किसी प्रकार की चिंता करना, ध्यान, विचार, ख़्याल

    विशेष
    . पुराणों में तीन प्रकार की भावनाएँ मानी गई हैं- ब्रम्हभावना, कर्मभावना और उभयात्मिका भावना और कहा गया है कि मनुष्य का चित्त जैसा होता है, वैसी ही उसकी भावना भी होती है। जिसका चित्त निर्मल होता है उसकी भावना ब्रम्हा संबंधी होती है और जिसका चित्त समल होता है उसकी भावना विषयवासना की ओर होती है। जैनियों में परिकर्म भावना, उपचार भावना और आत्म भावना ये तीन भावनाएँ मानी गई हैं और बौद्धों में माध्यमिक योगाचार, सोत्रांतिक और वैभाषिक ये चार भावनाऐँ मानी गई हैं और कहा गया है कि मनुष्य इन्हीं के द्वारा परम पुरुषार्थ करता है। योगशास्त्र के अनुसार अन्य विषयों को छोड़कर बार-बार केवल ध्येय वस्तु का ध्यान करना भावना कहलाता है। वैशेषिक के अनुसार यह आत्मा का एक गुण या संस्कार है जो देखे, सुने या जाने हुए पदार्थ के संबंध में स्मृति या पहचान का हेतु होता है और ज्ञान, मद, दुःख आदि इसके नाशक हैं।

    उदाहरण
    . जाकी रही भावना जैसी । हरिमूरति देखी तिन्ह तैसी।

  • चित्त का एक संस्कार जो अनुभव और स्मृति से उत्पन्न होता है

    उदाहरण
    . अपनी भावना के अनुरूप ही लोग व्यवहार करते हैं।

  • कामना, वासना, इच्छा, चाह

    उदाहरण
    . तहँ भावना करत मन माँहीं। पूजत हरि पद पंकज काँहीं। . पाप के प्रताप ताके भोग रोग सोग जाके साध्यो चाहै आधि व्याधि भावना अशेष दाहि।

  • साधारण विचार या कल्पना
  • काक, कौआ
  • सलिल, जल
  • वैद्यक के अनुसार किसी चूर्ण आदि को किसी प्रकार के रस या तरल पदार्थ में बार-बार मिलाकर घोटना और सुखाना जिसमें उस औषध में रस या तरल पदार्थ के कुछ गुण आ जाएँ

अकर्मक क्रिया

  • अच्छा लगना, पसंद आना, रुचना

    उदाहरण
    . गुन अवगुन जानत सब कोई। जो जेहि भाव नीक तेहि सोई। . मन भावै तिहारै तुम सोई करौ, हमें नेह को नातो निबाहनो है। . जग भल कहहिं भाव सब काहू। हठ कीन्हें अंतहु उर दाहू।


हिंदी ; विशेषण

  • जो अच्छा लगे, प्रिय, प्यारा

भावना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भावना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधारण विचार या कल्पना

भावना के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विचार; प्रायः गलत अन्दाज

भावना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विचार, इच्छा, इरादा. 2. चिंतन, ध्यान

भावना के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन में उत्पन्न होने वाला किसी बात का चिन्तन, कामना, मन में होने वाली कोई कल्पना

भावना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भावना

भावना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चित्तोद्रेक, भावुकता
  • सोचनाइ, ध्यान, चिन्तन, मनन
  • विचार

Noun, Feminine

  • sentiment, emotion.
  • reflection, contemplation, thinking.
  • thought, idea.

अन्य भारतीय भाषाओं में भावना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

एहसास - احساس

ख़्वाहिश - خواہش

पंजाबी अर्थ :

भावणा - ਭਾਵਣਾ

गुजराती अर्थ :

भावना - ભાવના

ध्यान - ધ્યાન

कल्पना - કલ્પના

धारणा - ધારણા

कोंकणी अर्थ :

भावना

इत्सा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा