bhaavtaa meaning in hindi

भावता

भावता के अर्थ :

भावता के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • जो प्रिय लगता हो, देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला, सुंदर

    उदाहरण
    . सरद चंद निंदक मुख नीके। नीरज नयन भावते जी के। . सुनियत भव भावते राम हैं सिय भावनी भवानि हैं।

  • प्रिय, प्रेमी, प्रेमपात्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो प्रेम करे, प्रेमपात्र, प्रियतम

    उदाहरण
    . पथिक आपने पथ लगौ इहाँ रहौ न पुपाइ। रसनिधि नैन सराय मैं एक भावतो आइ।

भावता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भावता के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रिय, प्रियतम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा