भावुक

भावुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भावुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sentimental
  • emotional

भावुक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगल, आनंद
  • (नाटयोक्ति में) बहनोई
  • सज्जन, भला आदमी
  • भावना-प्रधान भाषा, अनुराग या रसयुक्त भाषा

विशेषण

  • भावना करने वाला, सोचने वाला
  • जिसके मन में भावों का विशेषतः कोमल भावों का संचार होता हो, जिस पर कोमल भावों का जल्दी प्रभाव पड़ता हो

    उदाहरण
    . भावुक राम मेरी कहानी सुनकर रो पड़ा।

  • रसज्ञ, सहृदय
  • भावी, होने वाला
  • उत्तम भावना करने वाला, अच्छी बातें सोचने वाला

    उदाहरण
    . भावुक जन से ही महत्कार्य होते हैं, ज्ञानी संसार असार मान रोते हैं।

भावुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भावुक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • कोमल चित्त, सहृदय. 2. रसज्ञ

भावुक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भावनापूर्ण, भावना करने वाला, जिस पर भावों का शीघ्र प्रभाव पड़े

भावुक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनुभूतिसँ अधिक प्रभावित भेनिहार

Adjective

  • sentimental, emotional.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा