bhaavvaachya meaning in braj

भाववाच्य

भाववाच्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भाववाच्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आशय , अभिप्राय

भाववाच्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • neutral voice
  • denoting the abstract notion of verb

भाववाच्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकरण में क्रिया का वह रुप जिससे यह जाना जाए कि वाक्य का उद्देश्य उस क्रिया का कर्ता या कर्म कोई नहीं है, केवल कोई भाव है, इसमें कर्ता के साथ तृतीया विभक्ति रहती है; क्रिया की कर्म की अपेक्षा नहीं होती और वह सदा एकवचन पुल्लिंग होती है, भाव प्रधान क्रिया

    उदाहरण
    . मुझसे बोला नहीं जाता, उससे खाया नहीं जाता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा