bhaay meaning in malvi
भाय के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाई, भ्राता, बन्धु।
भाय के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भाई
उदाहरण
. सेमर केरा तूमरा सिहुले बैठा छाय । चोंच चहोरे सिर धुनै यह वाही को भाय ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंतःकरण की वृत्त, भाव
उदाहरण
. चितवनि भोरे भाय की गोरे मुँह मुसकानि । लगनि लटकि आली करै चित खटकति नित आनि । . गोविंद प्रीति सबन की मानत । जेहि जेहि भाय करी जिन सेवा अंतरगत की जानत । . भाय कुमाय अनख आलस हू । नाम जपत मंगल दिसि दसहू । -
परिमाण
उदाहरण
. भक्ति द्वार है साँकरा राई दसवें भाय । मन तौ मयगल ह्वै रह्यो कैसे होय सहाय । -
दर, भाव
उदाहरण
. भले बुरे जहँ एक से तहाँ न बसिए जाय । क्यों अन्याय- पुर में बिके खर गुर एकै भाय । -
भाँति, ढंग, —
उदाहरण
. लखि पिय बिनती रिस भरी चितवै चंचल गाय । तब खंजन से दृगन में लाली अति छवि छाय । . सोहत अंग सुभाय के भूषण, भौंर के भाय लसै लट छूटी । . ससि लखि जात विदित कहो जाय कमल कुह्मिलाय । यह ससि कुम्हिलानो अहो कमलहि लखि केहि भाय ।
भाय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभाय के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाई, भाव, ढंग
भाय के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भाई
उदाहरण
. तुल० रामलखन अस भाय
भाय के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाई, भइया, घर- परिवार का सदस्य
भाय के ब्रज अर्थ
भाय'
-
बहाने , मिस , ब्याज
उदाहरण
. अपनी अलक छुपन के भाय इक कर सैननि लेत बलाय । -
भौति
उदाहरण
. जैसी सूरज कमल सों ससि चकोर के भाय ।
क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग
-
दे० 'भाई'; अंतःकरण की वृत्ति; परिमाण ; दर ; रंगढंग
उदाहरण
. पेखि परपंच पेखने को सब भाय है। -
विचार से
उदाहरण
. कहै कबि गंग तुम झूठे ही हमारे भाय ।
भाय के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- प्राता, बंधु, सहोदर भाई के समकक्ष व्यक्ति जो सहोदर के अलावे ही मित्रवत्, संगी आदि बराबर वाले के लिए संबोधन शब्द
भाय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा