भाय

भाय के अर्थ :

भाय के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई

    उदाहरण
    . सेमर केरा तूमरा सिहुले बैठा छाय । चोंच चहोरे सिर धुनै यह वाही को भाय ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंतःकरण की वृत्त, भाव

    उदाहरण
    . चितवनि भोरे भाय की गोरे मुँह मुसकानि । लगनि लटकि आली करै चित खटकति नित आनि । . गोविंद प्रीति सबन की मानत । जेहि जेहि भाय करी जिन सेवा अंतरगत की जानत । . भाय कुमाय अनख आलस हू । नाम जपत मंगल दिसि दसहू ।

  • परिमाण

    उदाहरण
    . भक्ति द्वार है साँकरा राई दसवें भाय । मन तौ मयगल ह्वै रह्यो कैसे होय सहाय ।

  • दर, भाव

    उदाहरण
    . भले बुरे जहँ एक से तहाँ न बसिए जाय । क्यों अन्याय- पुर में बिके खर गुर एकै भाय ।

  • भाँति, ढंग, —

    उदाहरण
    . लखि पिय बिनती रिस भरी चितवै चंचल गाय । तब खंजन से दृगन में लाली अति छवि छाय । . सोहत अंग सुभाय के भूषण, भौंर के भाय लसै लट छूटी । . ससि लखि जात विदित कहो जाय कमल कुह्मिलाय । यह ससि कुम्हिलानो अहो कमलहि लखि केहि भाय ।

भाय के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भाय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भाव, ढंग

भाय के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई

    उदाहरण
    . तुल० रामलखन अस भाय

भाय के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भइया, घर- परिवार का सदस्य

भाय के ब्रज अर्थ

भाय'

  • बहाने , मिस , ब्याज

    उदाहरण
    . अपनी अलक छुपन के भाय इक कर सैननि लेत बलाय ।

  • भौति

    उदाहरण
    . जैसी सूरज कमल सों ससि चकोर के भाय ।


क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'भाई'; अंतःकरण की वृत्ति; परिमाण ; दर ; रंगढंग

    उदाहरण
    . पेखि परपंच पेखने को सब भाय है।

  • विचार से

    उदाहरण
    . कहै कबि गंग तुम झूठे ही हमारे भाय ।

भाय के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • प्राता, बंधु, सहोदर भाई के समकक्ष व्यक्ति जो सहोदर के अलावे ही मित्रवत्, संगी आदि बराबर वाले के लिए संबोधन शब्द

भाय के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, भ्राता, बन्धु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा