भभक

भभक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भभक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • flaring, sudden burst into flame, sudden blaze
  • sudden emission of stench

भभक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का एकाएक गरम होकर ऊपर को उबलना, उबाल

    उदाहरण
    . नए जुते खेतों से आती हुई भभक सी मन का भार बनी यह काफी । मन को ड्डबा रही यह काफी ।

भभक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भभकने का भाव, तेज बदबू, तेजी से महकने या जलने का भाव

भभक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल उठने का क्रम; किसी बंद रखी हुई वस्तु की उत्कट गंध

भभक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेज बदबू. 2. भड़कने का भाव

भभक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-भवक

भभक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • उबाल ; गर्म हवा ; गर्मी; उष्णता

    उदाहरण
    . लोहू की भभक भैरो ऐरौ पैरोह रहयो ।

  • उबलना ; फूटकर निकलना

    उदाहरण
    . भभकत सोनित कुंड रुड सफरी गूलर जिमि ।

भभक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उबाल; जलने की क्रिया; द्रव पदार्थ का ढालते समय गिरने का भाव

भभक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • sudden emission of stench.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा