भदई

भदई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भदई के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भादों के महीने का या उससे संबंधित, भादों संबंधी, भादों का

    उदाहरण
    . आज भदई तीज है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भादों में पककर तैयार होने वाली फ़सल

    उदाहरण
    . किसान खेत में भदई काट रहा है।

भदई के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भादो का महीना, भादों में होने वाला फसल

भदई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भाद्रपद मास की फसल , भादों के महीने में उत्पन्न होने वाली फसल , बहु भतियाँ

भदई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भादों माह में होनेवाली फसल;

    उदाहरण
    . भदई भादो में होले।

Noun, Feminine

  • crop ripening in the month of Bhadrapad.

भदई के मगही अर्थ

  • विलंब से पकने वाला आम या कटहल का एक भेद; भादो में पकने वाला एक धान; भादो मास में तैयार होने वाली फसलें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा