bhadra meaning in hindi
भद्र के हिंदी अर्थ
विशेषण
- शिष्ट, भला, शरीफ़, सभ्य, सुशिक्षित
- कल्याणकारी
- श्रेष्ठ
- उच्च आचार-विचार रखने और भले आदमियों का-सा व्यवहार करने वाला, साधु, सज्जन
- सुंदर
- प्रिय
- अनुकूल
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण, क्षेम, कुशल
-
सिर, दाढ़ी, मूछों आदि सबके बालों का मुंडन
उदाहरण
. लीन्हों हृदय लगाय सूर प्रभु पूछत भद्र भए क्यौं भाई । - चंदन
-
हाथियों की एक जाति जो पहले विंध्याचल में होती थी
उदाहरण
. च्यारि प्रकार पिष्षि बन बारन । भद्र मंद मृग जाति सधारन । -
बलदेव जी का एक सहोदर भाई
उदाहरण
. भद्र का वर्णन पुराणों में मिलता है । - महादेव
- एक प्राचीन देश का नाम
- उत्तर देश के दिग्गज का नाग
- एक पक्षी जो शरत् और शीतकाल में दिखाई देता है, खंजन पक्षी
- बैल,
- विष्णु के एक पारिषद् का नाम
- राम जी के एक सखा का नाम
- स्वरसाधन की एक प्रणाली जो इस प्रकार है—सा रे सा, रे ग रे, ग म ग, म प म, प ध प, ध नि ध, नि सा नि, सा रे सा, सा नि सा, नि ध नि, ध प ध, प म प, म ग म, ग रे ग, रे सा रे, सा नि सा
- ब्रज के ८४ वनों में से एक वन
- सुमेरु पर्वत
- कदंब
- एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं , सोना, स्वर्ण
- मोथा
- रामचंद्र की सभा का वह सभासद जिसके मुँह से सीता की निंदा सुनकर उन्होंने सीता को वनवास दिया था
- विष्णु का वह द्वार- पाल जो उनके दरवाजे पर दाहिनी ओर रहता है,
- एक सदाबहार पेड़ का गोल फल, देवदारु वृक्ष
- दाँभिक, दंभी, कपटी, छली, धूर्त
- लोह, लोहा
- ज्योतिष में सातवाँ करण
- पुराणानुसार स्वायभुव मन्वतर में विष्णु से उत्पन्न एक प्रकार के देवता जो तुषित भी कहलाते हैं
भद्र के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभद्र के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभद्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- gentle, good, noble
- auspicious
- an ancient courteous form of address
भद्र के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्षेम कुशल
भद्र के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जिसकी दाड़ी मूछे मुँड़ी हों
भद्र के कुमाउँनी अर्थ
भदर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भद्र, भद्रा, भला, साधु, शुभ; विपदा, बला, आफत
उदाहरण
. भदर जस लागण - आफत गले पडना
भद्र के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सभ्य , सुशिक्षित ; कल्याणकारी ; श्रेष्ठ , साधु
-
कल्याण ; चंदन ; हाथियों की जाति विशेष; बलदाऊ जो के एक सहोदर का नाम ; महादेव ; एक प्राचीन देश का नाम ; उत्तर दिशा के दिग्गज का नाम , ८. खंजन पक्षी, ९. वृषभ , १०. विष्णु के एक पार्षद का नाम , ११. रामचंद्र के एक सखा का नाम १२. स्वर स
उदाहरण
. लीनौ हृदय लगाइ सूर प्रभु पूछत भद्र भए क्यों
भद्र के मैथिली अर्थ
भद्र'
विशेषण
- सभ्य, शिष्ट: शुभ
संज्ञा, लुप्त
- एक राजपूत-वंश
- एक सहजिआ सन्त
Adjective
- decent, affable, courteous.
Noun, Obsolete
- a clan of Rajput
- a saint of Siddh cult.
अन्य भारतीय भाषाओं में भद्र के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
साऊ - ਸਾਊ
गुजराती अर्थ :
भद्र - ભદ્ર
सभ्य - સભ્ય
उर्दू अर्थ :
शाइस्ता - شائستہ
कोंकणी अर्थ :
सभ्य
भद्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा