भग

भग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योनि, स्त्री का मूत्रद्वार, स्त्री की जननेन्द्रिय

भग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the female genital, vulva

भग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योनि
  • सूर्य
  • बारह आदित्यों में से एक
  • ऐश्वर्य
  • छह प्रकार की विभूतियाँ जिन्हें सम्य- मैश्वर्य, सम्यगबीर्य सम्यग्यश, सम्यगश्रिव और सम्यगज्ञान कहते हैं
  • इच्छा
  • माहात्म्य
  • यत्न
  • धर्म,
  • मोक्ष
  • सौभाग्य
  • कांति
  • चंद्रमा
  • धन
  • गुदा
  • पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र
  • एक देवता का नाम, पुराणानुसार दक्ष के यज्ञ में वीरभद्र ने इनकी आँख फोड़ दी थी
  • शिव का एक रूप
  • उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र ,
  • अंडकोश और गुदा का मध्य भाग

भग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री की योनी, मोक्ष, सौभाग्य कान्ति

भग के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री की गुप्तेंद्रिय; पुरुष की गाँड़

भग के बघेली अर्थ

क्रिया

  • भगो, भाग जाओ, हटो, हट जाओ

भग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • योनि, गुदा

भग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे

    उदाहरण
    . सुरन मध्य सुरराज देह ते भग पाछो नहि बो० पृ० ३६

  • स्त्री की जननेंद्रिय , योनि

    उदाहरण
    . अंग भग मंडित भयो ।

भग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • महिलाक जननेन्द्रिय

Noun

  • vagina, vulva.

भग के मालवी अर्थ

क्रिया

  • भागना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा