भगाना

भगाना के अर्थ :

भगाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to drive off
  • to scare away
  • to cause to run away
  • to kidnap
  • to abduct

भगाना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी को भागने में प्रवृत्त करना, दौड़ना
  • डरा-धमकाकर किसी को कहीं से हटाना, हटाना, दूर करना, खदेड़ना

    उदाहरण
    . दरस भूख लागै द्दगन भूखहि देत भगाइ।

  • बहलाकर या फुसलाकर ले जाना
  • किसी की स्त्री या पत्नी को भगा ले जाना
  • दूसरे को दौड़ने या भागने में प्रवृत्त करना
  • बच्चे, स्त्री आदि को उसके अभिभावकों से चोरी, उठाकर या फुसलाकर कहीं ले जाना (ऐब्डक्शन)

अकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'भागना'

    उदाहरण
    . समय लोक सब लोकपति चाहत भभरि भगान। . उछरत उतरात छहरात मरि जात भभरि भगात जल थल मीचु मई है।

  • ऐसा काम करना जिससे कोई कहीं से हट या भग जाए

    उदाहरण
    . भारतीय वीरों ने शत्रुओं को भगा दिया।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • भोग कराना

भगाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • किसी को भागने में प्रवृत करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा