bhagandar meaning in malvi
भगंदर के मालवी अर्थ
विशेषण
- एक रोग।
भगंदर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- fistula in the anus
भगंदर के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- भग या स्त्री जनन इन्द्रिय के अंदर होनेवाला एक प्रकार का फोड़ा
भगंदर के अंगिका अर्थ
भगन्दर
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदा में जलन होने का रोग
भगंदर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसिद्ध रोग जिसमें गुदा से मवाद आता है
भगंदर के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदावर्त के किनारे होने वाला फोड़ा जो फूटने पर नासूर हो जाता है
भगंदर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदा के किनारे का नासूर के आकार का एक फोड़ा
Noun, Masculine
- fistula in the anus, narrow winding ulcer.
भगंदर के बुंदेली अर्थ
भगन्दर
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदा के बग़ल में होने वाला फोड़ा, इसका विस्तार अन्दर की तरफ़ होता है
भगंदर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गुदा के समीप का फोड़ा
भगंदर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- गुदाद्वार के पास होने वाला विषैला घाव या फोड़ा
भगंदर के मैथिली अर्थ
भगन्दर
संज्ञा
- बबासोर अर्श
Noun
- piles.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा