भगत

भगत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - भक्ति

भगत के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो भक्तों पर कृपा और स्नेह रखता हो
  • भक्त

भगत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • devotee, one having a religious bent of mind
  • hence भगततिन (feminine)

भगत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सेवक, उपासक

    उदाहरण
    . बचंक भगत कहाइ राम के। किंकर कंचन कोह काम के।

  • साधु
  • जो मांस आदि न खाता हो, संकट या साकट का उलटा
  • विचारवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैष्णव व वह साधु जो तिलक लगाता हो और माँस आदि न खाता हो
  • राजपूताने की एक जाति का नाम, इस जाति की कन्याएँ वेश्यावृत्ति और नाचने गाने का काम करती हैं, भगतिया, राजपूताने की एक जाति का नाम
  • होली में वह स्वाँग जो भगत का किया जाता है

    विशेष
    . इस स्वाँग में एक आदमी को सफे़द बालों की दाढ़ी मूँछ लगाकर उसके सिर पर तिलक, गले में तुलसी व किसी और काठ की माला पहनाते हैं और उसके सारे शरीर पर राख लगाकर उसके हाथ में एक तूँबी और सोंटा देते हैं। वह भगत बना हुआ स्वाँगी निचोड़े में नाचने वाले लौंडे के साथ रहता है और बीच-बीच में नाचना और भाँड़ों की तरह मसखरापन करता जाता है।

  • भूत प्रेत उतारनेवाला पुरुष, औझा, सयाना, भोपा
  • वेश्या के साथ तबला आदि बजाने का काम करने वाला पुरुष, सफरदाई, राजपूताना
  • स्वाँग भरकर लौंडों को अनेक रूप का बनाने वाला पुरुष

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सत्कार, खातिर, देखिए: 'भक्ति'

    उदाहरण
    . पूगल भगताँ नव नवी कीधो हरख अपार।

भगत से संबंधित मुहावरे

भगत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवक, भक्त, उपासक

भगत के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • भक्त; जो मांस मछली न खाए

भगत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • भक्त
  • वैष्णव साधु. 2. एक प्रकार का स्वाँग. 3. झाड़-फूँक करने वाला

भगत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए: 'भक्त', ईश्वर की भक्ति करने वाला व्यक्ति

भगत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भक्त, उपासक

  • जो किसी के प्रति अत्यन्त श्रद्धालु हो, अनुयायी

Noun, Masculine

  • a devotee, one having a religious bent of mind.

  • a devotee person who has faith in God; God fearing person, devoted, pious.

भगत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ओझा, जिस पर देवता आते हैं

भगत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • देखिए: 'भक्त'

    उदाहरण
    . गोरख जगायो जोग भगत भगायो लोग।

  • एक प्रकार का स्वांग

भगत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुछ वैश्य जातियों के आस्पद या उपनाम; वैष्णव भक्त; भूतप्रेत झाड़ने या देवता खेलाने वाला व्यक्ति; ओझा; मंतरिआ

भगत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भक्त (द्र)

भगत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भक्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा