भगीरथ

भगीरथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भगीरथ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा भगीरथ जिसके प्रयास से पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ

Noun, Masculine

  • King Bhagirath whose efforts brought river Ganges on earth.

भगीरथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ancient Indian king of the solar dynasty who is supposed to have caused the river Gaṅga: to descend on earth through his unprecedented penance

भगीरथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अयोध्या के एक सूर्यवंशी राजा जो राजा सगर के पर-पोते थे तथा जिन्होंने तपस्या करके स्वर्ग से गंगा नदी की अवतारना कराई थी

    विशेष
    . कहते हैं, कपिल के शाप से जल जाने के कारण सगरवंशी राजाओं ने गंगा को पृथ्वी पर लाने का प्रयत्न किया था, पर उनको सफलता नहीं हुई। अंत में भगीरथ घोर तपस्या करके गंगा को पृथ्वी पर लाए थे और इस प्रकार उन्होंने अपने पुरखों का उद्धार किया था। इसीलिये गंगा का एक नाम 'भागीरथी' भी है।


विशेषण

  • भगीरथ की तपस्या के समान, भारी, बहुत बड़ा, राजा भगीरथ की तपस्या के समान बहुत बड़ा, भारी या विशाल जैसे- भगीरथ परिश्रम

    उदाहरण
    . गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भगीरथ प्रयत्न की आवश्यकता है।

भगीरथ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिलीप के पुत्र एक सूर्यवंशी राजा जो अपनी तपस्या के बल पर गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर लाये

भगीरथ के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अयोध्या के सूर्यवंशी एक प्रसिद्ध नरेश, जो अपने मृत पूर्वजों के उद्धारार्थ तपोबल से गंगा को पृथ्वी पर लाये थे
  • बहुत बड़ा , बड़ा कठिन

भगीरथ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा