bhaharaa meaning in braj

भहरा

भहरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भहरा के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • गिरना, किसी भारी वस्तु का आवाज करके गिरना, एक बारगी गिरना , टूट पड़ना

    उदाहरण
    . नग भहराने ग्राम नगर पराने सुनि बाजत निसाने सिवराजजू नरेस के ।

  • घबड़ाना , विकल होना , हड़बड़ाना

    उदाहरण
    . अंध ज्यों धरनि धूमि गिरयौ भहराइके ।

भहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुफा, खोह

    उदाहरण
    . ये महात्मा उन नौ संतों में से थे जो सुंदरदास जी के साथ फजहपुर के भहरे (गुफा) में १२ वर्ष तक तप (योगसाधन) में रहे थे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा