भैरो

भैरो के अर्थ :

भैरो के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोरो का एक रोग

भैरो के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • terrible, awful

भैरो के हिंदी अर्थ

भैरव

संस्कृत ; विशेषण

  • जो देखने में भयंकर हो, भीषण, भयानक

    उदाहरण
    . पड़िया जुड़ पतसाह सुँ भैरव डूँगरसीह ।

  • घोर विनाश करनेवाला; बहुत अधिक उग्र, तीव्र या विकट, उदा०-पंचभूत का भैरव मिश्रण, -पंत
  • दुःखपुर्ण
  • भैरव संबंघी
  • जिसका शब्द बहुत भीषण हो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • (साहित्य) भयानक रस
  • शिव के एक प्रकार के गण
  • एक प्राचीन नदी
  • शंकर , महादेव
  • (संगीत) छह मुख्य रागों में से एक
  • भैरव
  • शिव के एक प्रकार के गण जो उन्हों के अवतार माने जाते है

    विशेष
    . पुराणानुसार जिस समय अंधक राक्षस के साथ शिव का युद्ध हुआ था, उस समय अंधक की गदा से शिव का सिर चार टुकड़े हो गया था और उसमें से लहु की धारा बहने लगी थी । उसी धारा से पाँच भँरवों री उत्पत्ति हुई थी । तात्रिंकों के अनुसार, और कुछ पुराणों के अनुसार भी, भैरवों, की संख्या साधारणतः आठ मानी जाती है जिनके नाओं के संबध में कुछ मतभेद है । कुछ के मत से महाभैरव, संहार भैरव, असितांग भैरव, रुरुभैरद, कालभैन्व, क्रोधभैरव, ताभ्र- चुड़ और चंद्रचुड़ तथा कुछ के मत से असितांग, रूरू चंड़, क्रोध, उन्मत्त, कपाल, भीषण और संहार ये आठ भैरव है । तांत्रिक लोग भैरवो की विशेष रूप से उपासना करते है ।

  • शिव का एक गण
  • साहित्य में भयानक रस
  • एक नाग का नाम
  • एक पर्वत
  • एक नद का नाम
  • ताल का एक भेद
  • एक राग का नग्म

    विशेष
    . हनुमत के मत से यह राग छह रागों में से मुख्य और पहला है, और ओड़व जाति का है; क्योकि इसमें ऋषभ और पंचम नहीं होता । पर कुछ लोग इसे षाड़व जाति का भी और कुछ संपूर्ण जाति का भी मानते है । इसके गाने की ऋतृ शरद, वार रवि और समय प्रातःकाल है । हनुमान के मत से भैरवी, बैरारी, मधुमाधवी, सिंधवी और बंगाली ये पाँच इसकी रागिनियाँ और हर्ष तथा सोमेस्वर के मत से भैरवी गुर्जरी, रेवा, गुणकली, बंगाली और बहुली ये छह इसकी रागिनियाँ है । इसकी रागिनियों और पुत्रों की संख्या तथा नामों के संबँध में आचायों में बहुत मतभेद है । यह हास्यरल का राग माना जाता है और इसका सहचर मधुमाधव तथा सहचरी मधुमाधवी है । एक मत से इसका स्वरग्रम ध, नि, सा, रि, ग, म, प, और दूपरे मत से ध, नि, सा, रि, ग, म है ।

  • छह रागों में से एक

    उदाहरण
    . वह राग भैरव गा रहा है ।

  • ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक
  • शिव के एक प्रकार के गण

    उदाहरण
    . तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए लोग भैरव की उपासना करते हैं ।

  • कपाली
  • भयानक शब्द
  • वह जो मदिरा पीते पीते वमन करने लगे (तात्रिक)
  • एक पर्वत का नाम (को॰)
  • भय , खोफ
  • भैरव राग

    उदाहरण
    . जिन हठ करि री नट नागर सौ भैरों ही है देवगन।

भैरो के अवधी अर्थ

भैरव, भयरव, भयरो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध देवता

भैरो के कन्नौजी अर्थ

भैरव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध देवता

भैरो के गढ़वाली अर्थ

भैरू, भैरों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैरव, एक देवता का नाम,लोक विश्वास के अनुसार देवस्थान और देवसभा की चौकसी करने वाला लोक देवता

Noun, Masculine

  • name of a local deity who supposedly keeps an eye on the seat of village-god.

भैरो के ब्रज अर्थ

भैरव

विशेषण, पुल्लिंग

  • शंकर ; शिवजी के एक गण विशेष ; कपाली; एक नाग का नाम ; एक नद का नाम ; एक राग का नाम ; ताल के छः भेदों में से एक, ८. भयानक शब्द , ९. मदिरा पीते-पीते वमन करने वाला
  • देखने में भयानक , भीषण ; भीषण शब्द करने वाला

    उदाहरण
    . –फरके उदंड प्रचंड अति भुजदंड भैरव रारि में


  • दे० भैरव'
  • दे० 'भैरव राग'

भैरो के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (भैरव) एक ग्राम देवता; शिव, महादेव; शिव के एक प्रधान गण; तंत्र के एक प्रधान देवता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा