भजन

भजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भजन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भक्ति का गीत

भजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a devotional song. hymn
  • repetition of the name of God

भजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग, खड, विभाजन
  • सेवा, पूजा
  • स्वत्व, अधिकार
  • बार बार किसी पूज्य या देवता आदि का नाम लेना, स्मरण, जय
  • वह गीत जिसमें ईश्वर अथवा किसी देवता आदि के गुणों का कीर्तन हो

    उदाहरण
    . भजन सुनै भजनीन सों निर्मित निज बहु संत ।

भजन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवा, स्मरण, स्त्रोत गुण, कीर्तन, बार बार किसी देवता या पूज्य का नाम जपना

भजन के कन्नौजी अर्थ

भजनु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवा, आराधना. 2. भगवान या उपास्य देवता का नाम जपना. 3. स्मरण

भजन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भजन. प्रार्थना, भगवान का गुणगान

भजन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भगवान के नाम को भजना

भजन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवताओं की स्तुति के गीत, देव स्मरण, जप

भजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जप , पूजन , कीर्तन , स्मरण

    उदाहरण
    . सेवा भजन बताइ निज जनकों भेट्यौ जम त्यौहार ।

भजन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्तुति के गीत या पद; नाम स्मरण, जाप, आराध्य का बार-बार नाम लेने या गुण गाने की क्रिया

भजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्तुति, पूजा
  • 2.भक्तिगीत

Noun

  • prayer, worship; praise.
  • devotional song, anthem.

भजन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भजना, जप या कीर्तन करना, ईश्वर के गीत गाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा