भल

भल के अर्थ :

भल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छा

भल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार डालने की क्रिया, वध
  • दान
  • निरूपण

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'भला'

    उदाहरण
    . तन मन दिया तो भल किया, सिर का जासी भार । कबहूँ कहै कि मैं दिया, धनी सहैगा मार ।


संस्कृत ; अव्यय

  • अवश्य, निश्चिय, तत्वतः, (वैदिक)

भल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छा, उत्तम, श्रेष्ठ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाभ कल्याण

भल के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अच्छा, सुंदर

भल के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अच्छा, शुभ, हित, भल

भल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम चलाऊ, कुछ ठीक, ठीक-ठाक

भल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बल, आधार,

    उदाहरण
    . प्र. हम से नँइँ टिकौं, अपने भल बैठों, मौं के भल गिरो, क्रि. वि.।

भल के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अच्छी तरह , भलीभाँति

    उदाहरण
    . कुती प्रान तजे धरि ध्यान, जीवन मरन उनहि भल जान।

भल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कल्याण, लाभ

भल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीक

Adjective

  • good.

भल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाला, वि. भला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा