bhalaa meaning in awadhi
भला के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण
भला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- gentle, noble, good
भला के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो अच्छा हो , उत्तम , श्रेष्ठ , जैसे, भला काम , भला आदमी
उदाहरण
. भलो भलाइहि पै लहै लहे निचाइहि नीचु । - बढ़िया , अच्छा
संज्ञा, पुल्लिंग
- कल्याण , कुशल , भलाई , जैसे,— तुम्हारा भला हो
- लाभ , नफा , प्राप्ति , जैसे,— इस काम में उनका भी कुछ भला हो जायगा
अव्यय
-
अच्छा , खैर , अस्तु , जैसे,— भला मैं उनसे समझ लूँगा
उदाहरण
. भलेहिं नाथ कहि कृपानिकेता । उतरे तहँ मुनि- वृंद समेता । - नहीं का सूचक अव्यय जो प्रायः वाक्यों के आरंभ अथवा मध्य में रखा जाता है , जैसे,— (क) भला कहीं ठंढा लोहा भी पीटने से दुरुस्त होता है , (अर्थात् नहीं होता) , (ख) वहाँ भला चित्रकारी को कौन पूछता है , (अर्थात् कोई नहीं पूछता)
भला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभला से संबंधित मुहावरे
भला के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- सीधा, ईमानदार
भला के बघेली अर्थ
विशेषण
- अच्छा, उत्तम, श्रेष्ठ, ऐसा
भला के ब्रज अर्थ
भिला
विशेषण
-
अच्छा, उत्तम , श्रेष्ठ, बढ़िया; भद्र, कल्याणकर
उदाहरण
. कहि ऊधौ श्रीकृष्ण भले हैं। भ्र. २/६४ - लाभ
- अस्तु , अच्छा , खैर
- कुम्हलाना; उदास हो जाना
भला के मगही अर्थ
विशेषण
- अच्छा, उत्तम; निरोग; चंगा, सुंदर
भला के मैथिली अर्थ
विस्मयादिबोधक, असमापिका
- अवश्ये
Interjection, Infinitive
-
indeed.
उदाहरण
. भला अपने-सन लोक कतए भेटत "अवश्ये अपने-सन लोक दुर्लभ अछि। - indeed man like yon is rarely found."
अन्य भारतीय भाषाओं में भला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भला - ਭਲਾ
गुजराती अर्थ :
भलुं - ભલું
सारुं - સારું
हित - હિત
लाभ - લાભ
उर्दू अर्थ :
भला - بھلا
कोंकणी अर्थ :
बरें
हीत
भला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा