भल्लु

भल्लु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भल्लु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सन्निपात ज्वर

    विशेष
    . इस सन्निपात ज्वर में शरीर के अंदर जलन और बाहर जाड़ा मालूम होता है, प्यास बहुत लगती है। सिर, गले और छाती में बहुत दर्द रहता है, बड़े कष्ट से कफ ओर पित्त निकलता है, साँस और हिचकी बहुत आती है और आँखें प्रायः बंद रहती है।

    उदाहरण
    . भल्लु में शरीर के अंदर जलन होती है और शरीर के बाहरी हिस्से में ठंडक लगती है।

भल्लु के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीछ, भालू

Noun, Masculine

  • bear.

भल्लु के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन्निपात ज्वर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा