भंडा

भंडा के अर्थ :

भंडा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (भांड) भांड़ा; भेद, रहस्य

भंडा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्तन , पात्र , भाँडा

    उदाहरण
    . हम गृह फोरहिं शिशु बहु भंडा । तिनहि न देत नेक कोउ दंडा ।

  • भंडारा
  • भेद , रहस्य
  • वह लकडी वा बल्ला जिसका सहारा लगाकर मोटे और भारी बल्लों को उठाते वा खसकाते हैं

भंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भंडा से संबंधित मुहावरे

भंडा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहस्य, भेद, पात्र, भाड़ा, भंडार

भंडा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी भारी वस्तु को उठाने के लिए लगाई हुई लकड़ी

भंडा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाँड़ा, बरतन. 2. रहस्य

भंडा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेद, राज

Noun, Masculine

  • secret.

भंडा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोर, बर्तन, संपत्ति

भंडा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भाँड़ा' ; भेद , रहस्य

    उदाहरण
    . सखि वा बतरानि जम्हानि समै मुसिकानि भंडा सुख के उखरे ।

भंडा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माटिक बासन

Noun

  • earthen vessel.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा