bhanDaaraa meaning in magahi
भंडारा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तीर्थाटन, पिंडदान आदि से लौटने के उपलक्ष में दिया जानेवाला भोज; साधु-र. तों को खिलाने का भोज
भंडारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a feast for all, esp. the mendicants
भंडारा के हिंदी अर्थ
भँडारा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भोज
- साधुओं का भोज
- समूह , झुंड , क्रि॰ प्र॰—जुड़ना वा जुटना , —जोडना
- भंडार
-
साधुओं का भोज , वह भोज , जिसमें संन्यासी ओर साधु आदि खिलाए जाते है
उदाहरण
. विजय कियो भरि आनंद भारा । होय नाथ इत ही भंडारा । - समूह; झुंड
-
पेट
उदाहरण
. उक्त पुरुष ने अपने स्थान से उचककर चाहा कि एक हाथ कटार का ऐसा लगाए कि भंडार खुल जाय, पर पथिक ने झपटकर उसके हाथ से कटार छिन लिया । -
भारत के महाराष्ट्र प्रांत का एक शहर
उदाहरण
. भंडारा नागपुर और गोंदिया के बीच में है । -
साधु-संतों का भोज
उदाहरण
. इस मंदिर में एक बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया गया है । - भारत के महाराष्ट्र प्रांत का एक जिला
- उदर, पेट
- साधु-संन्यासियों आदि का भोज, वह भोज जिसमें संन्यासियों और साधुओं को खिलाया जाता है, क्रि० प्र०-करना, -देना
भंडारा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभंडारा से संबंधित मुहावरे
भंडारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधुओं का भोज, झुंड, समूह
भंडारा के कन्नौजी अर्थ
भंडारो
संज्ञा, पुल्लिंग
- साधुओं का भोज
भंडारा के कुमाउँनी अर्थ
भँडारा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सहभोज, दावत
भंडारा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुभ अवसर पर आयोजित बड़ा भोज, साधुओं का सामूहिक भोज
Noun, Masculine
- a big feast organised some auspicious occasion, a feast given to mendicants.
भंडारा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सार्वजनिक प्रसाद वितरण, उत्सव के बाद सहभोज
भंडारा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भोज (साधुओं का)
भंडारा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भोज;
उदाहरण
. आज रघुनी घरे भंडारा बा।
Noun, Masculine
- feast.
भंडारा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- साधु-सन्तक भोज
Noun
- feast given to saints.
भंडारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा