भँगार

भँगार के अर्थ :

भँगार के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी चीज़ जो बिलकुल रद्दी मान ली गई हो , घास-फूस, कूड़ा करकट

    उदाहरण
    . वैष्णव भया तो क्या भया माला पहिरी चार । ऊपर कलो लपेट के भीतर भरा भँगार । . माला फेरे कुछ नहीं डारि मुआ गल भार । ऊपर ढेला ही गल भीतर करा भँगार ।

  • जमीन में का वह गड्ढा जो बरसात के दिनों मे आपसे आप हो जाता है और जिसमें वर्षा का पानी समाता हें
  • वह गड्ढा जो कुआँ बनाते समय खोदा जाता है

भँगार के कुमाउँनी अर्थ

भंगार

क्रिया

  • जलकर राख हो जाना

भँगार के गढ़वाली अर्थ

भंगार', भंगार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातुओं के शोधन से निकला हुआ व्यर्थ अवशेष, कबाड़
  • सोने का कबाड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वनस्पति रहित, जनशून्य, सुनसान स्थल |

Noun, Masculine

  • scrap, rubbish of cleansing or purifying the minerals & metals.

    उदाहरण
    . सोनो भंगार


Noun, Masculine

  • desolate, uninhabited place.

भँगार के बुंदेली अर्थ

भंगार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूड़ा-करकट, मैल

भँगार के ब्रज अर्थ

भंगार

स्त्रीलिंग

  • कूड़ा, कर्कट

भँगार के मगही अर्थ

भंगार

अरबी ; संज्ञा

  • कुआँ का गोलाकार गढ़ा, खाखर; गढ़ा, बड़ा छेद दे. भंभार'

भँगार के मालवी अर्थ

भंगार

विशेषण

  • टूटेफूटे बर्तन या गहने आदि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा