bha.nvar meaning in awadhi
भँवर के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी की भँवर; मैं परब, चक्कर में पड़ना, असमंजस में रहना
भँवर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whirlpool, swirl
- eddy
भँवर के हिंदी अर्थ
भवँर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भौंरा, भ्रमर
उदाहरण
. कुदरत पाई खीर सो चित सों चित्त मिलाय। भँवर विलंबा कमल रस अव कैसे उड़ि जाय। -
पानी के बहाव में वह स्थान जहाँ पानी की लहर एक केंद्र पर चक्राकार घूमती है, ऐसे स्थान पर यदि मनुष्य या नाव आदि पहुँच जाए तो उसके डूबने की संभावना रहती है, आवर्त, चक्कर, यमकातर
उदाहरण
. भागहु रे भागौ भैया भागनि ज्यों भाग्यो, परै भव के भवन माँझ भय को भँवर है। . तडित विनिंदक पीत पट उदर रेख बर तीन। नाभि मनोहर लेत जनु जमुन भँवर छबि छीन . वह नदी में नहाते समय भँवर में फँसकर डूब गया। -
गड्ढा, गर्त
उदाहरण
. उरज भँवरी मानो मीनमणि कांति। भृगुचरण हृदय चिह्न ये सब, जीव जल बहु भाँति। -
वह अवस्था जिसमें कोई उलझ जाए या पानी में होने वाली भँवर का लाक्षणिक प्रयोग
उदाहरण
. पैसे के भँवर में हर आदमी फँसा हुआ है। - जल के बहाव में वह स्थान जहाँ पानी की लहर एक केंद्र पर चक्कर खाती हुई घूमती है
- वह अवस्था जिसमें कोई उलझ जाए या पानी में होने वाली भँवर का लाक्षणिक प्रयोग
- भँवरा; भ्रमर
- शादी की एक रस्म
- संकटावस्था
- नदी के मोड़ या तट पर तथा पानी का बहाव रुकने पर लहरों के चक्कर काटते हुए आगे बढ़ने की स्थिति।
भँवर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभँवर से संबंधित मुहावरे
भँवर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भौरा, गड्ढा, जल के बहाव में वह स्थान जहाँ पानी की लहर एक केन्द्र चक्कर खाती हुई घूमती है
भँवर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भौंर, भ्रमर
भँवर के ब्रज अर्थ
भंवर, भवर
पुल्लिंग
-
आवर्त , जलचक्र ; गर्त ; दे० 'भंवरा'
उदाहरण
. तैसो ही भंवर कारो बासी बनबाग को ।
भँवर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा