भर

भर के अर्थ :

भर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • कुल, पूरा, सब, तमाम, जैसे, सेर भर, जाड़े भर, शहर भर

    उदाहरण
    . अति करुणा रघुनाथ गुसाई युग भर जात घड़ी । . रहै तो करौं जनम भर सेवा । चलै तो यह जिव साथ परेवा ।

  • जितना है वह सब

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • भार से, बल से, द्वारा

    उदाहरण
    . गिरिगो मुँह के भर भूमि तहाँ । चलि बैठि पराय लजाय जहाँ । . सिर भर जाउँ उचित अस मोरा । सब तें सेवक धरम कठोरा ।

  • पूरी तरह से या थोड़ी मात्रा में भी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भार , बोझ , वजन
  • पृष्टि , मोटाई , पीनता

    उदाहरण
    . भर लाग्यो परन उरोजनि मैं रघुनाथ, राजी रोमराजी भाँति कल अलि सैनी की ।

  • वह जो भरण पोषण करता हो
  • युद्ध , लड़ाई , आक्रमण
  • तील (को॰)
  • आधिक्य , अतिशयता , प्रचुरता (को॰)
  • राशि , ढेर , पुंज (को॰) ९
  • चाय , चोरी (को॰)
  • स्तुतिगान या एक प्रकार की ऋचा (को॰)
  • एक छोटी और अस्पृश्य जाति जो संजुक्त प्रांत और बिहार में पाई जाती है, आजकल इस जाति के कुछ लोग अपने आप की भरद्वाज के वंशज बतलाते हैं
  • किसी इकाई के रूप में सूचित करते हुए अवकाश, परिमाण, वय आदि की संपूर्णता

    उदाहरण
    . वह कटोरा भर दूध पी गया ।

  • पूरी तरह से

    उदाहरण
    . आज मैं जी भर सोना चाहती हूँ ।

  • वह पुरुष जो बल या ताक़त वाला हो या साहसपूर्ण या वीरतापूर्ण कार्य करता हो
  • शत्रुतावश दो दलों के बीच हथियारों से की जाने वाली लड़ाई
  • एक जाति

भर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sub-caste amongst the Hindus, traditionally deemed as untouchable

भर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भड़क, पाटना, पूरा करना,

भर के अवधी अर्थ

प्रत्यय

  • पूर्ति का द्योतक यह शब्द अन्य शब्दों में जोड़ दिया जाता है

    उदाहरण
    . पेट भर, अँजुरी भर, मन भर, जिउ भर, आँखि भर

  • माप या तोल का भी यह सूचक है

    उदाहरण
    . सेर भर, यक भर (एक तोला) दुइ भर, गज भर, हाथ भर, कोस भर

भर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिन्दू जाति

विशेषण

  • सब, पूरा. 2. ढेर, समूह. 3. आधिक्य

भर के बज्जिका अर्थ

भऽर

अव्यय

  • केवल (ही)

संज्ञा

  • तौलने की मात्रा

भर के बुंदेली अर्थ

उपसर्ग

  • भरा हुआ, पूरा का अर्थ द्योतक उपसर्ग

भर के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • भार , बोझ

    उदाहरण
    . भूरि भर हरन प्रगट तुम भूतये गावत संत समाज ।

  • युद्ध , ३ एक अछूत जाति ; पुष्टि ; मुटाई
  • पूरा, सब , तमाम ; भरी , खरी, प्रचंड

    उदाहरण
    . –भर दुपहरि हरि पै चली निरखि नेह की छांह।

  • भार से , बल से , द्वार

पुल्लिंग

  • भार , बोझा , गट्ठर , वजन

    उदाहरण
    . इहिं भार अधिक सहयो अपने सिर अमित अंड भय वेष ।

  • विष्णु ; समुद्र ; स्वामी ; शंकर ; सुवर्ण

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी पात्र को कोई चीज डालकर पूर्ण करना ; उँडेलना , डालना ; पोली जगह को किसी वस्तु से मूंदना या बंद करना; पद पर नियुक्त करना; चुकाना ; व्यतीत करना, बिताना

    उदाहरण
    . कैसो कहो कोज कछु आपनो करो न होइ जाके जैसे दिन साहि वैसेई भरन देव ।

भर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक जाति विशेष, सोना, चाँदी आदि के तौल की एक मात्रा, भरी; कोल्हू या कल के चारों ओर बैलों के घूमने से बनी राह, पौदर; भार, बोझ; भिखारी यथाः भर-भिखार करने वाला, यथा: रात भर समासांत में भरण करने वाला

भर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवलम्ब आश्रय शरण
  • भरोस, वल, सहारा
  • भार बोझ
  • एक प्राचीन जाति
  • दिशा
  • पच्छिम भर पश्चिम दिस

Noun

  • support, dependence resort.
  • reliance, backing
  • weight.
  • a caste of past
  • direction.
  • to/toward west."

भर के मालवी अर्थ

  • भरना, वजन, भार, बोझा, पूर्ण होने या भर जाने की स्थिति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा