भरित

भरित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भरित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भरा हुआ

    उदाहरण
    . जलभरित सरवर सघन तरुबर इंद्रधनुष सुदेस ।

  • पाला पोसा हुआ

भरित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो भरा गया हो
  • भरा हुआ, पूर्ण

    उदाहरण
    . सुंदर हरित पत्रावलियों से भरित तरु गनों की। . चली सुभग कविता सरिता सो। राम विमल जस जल भरिता सो।

  • हरा, हरे रंग का
  • जिसका भरण या पालन पोषण किया गया हो, पाला पोसा हुआ

भरित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भरल

Adjective

  • filled,full.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा