bharmaanaa meaning in hindi

भरमाना

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - भ्रमाना

भरमाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ऐसा काम करना अथवा ऐसी स्थिति उत्पन्न करना जिससे किसी को भ्रम हो जाए, भ्रम में डालना, चक्कर में डालना, बहकाना, बुरी नीयत से किसी को सलाह देना

    उदाहरण
    . कोऊ निरखि रही चारु लोचन निमिष भरपाई। सूर प्रभु की निरखि सोभा कहत नहिं आई।

  • भटकाना, व्यर्थ इधर-उधर घुमाना

    उदाहरण
    . माधो जू मोहि काहे की लाज। जन्म जन्म यों हीं भरमान्यो अभिमानी वेकाज।

  • मोहित करना

अकर्मक क्रिया

  • चकित होना, हैरान होना, अचंभे में आना

    उदाहरण
    . सूर श्याम छबि निरखि कै युवती भरमाहीं।

  • भटकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा