bharpuur meaning in magahi
भरपूर के मगही अर्थ
विशेषण
- गाभिन पशु)
- भरा पूरा, परिपूर्ण
क्रिया-विशेषण
- अच्छी तरह से, पूर्ण रूप से
भरपूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- full, full to the brim
- thorough
- fully, complete (ly), thoroughly
- plentiful, forceful
भरपूर के हिंदी अर्थ
भरिपूर
विशेषण
-
जो पूरी तरह से भरा हुआ हो, पूरा पूरा
उदाहरण
. मनो नूर भरिपूर की लटकि रहीं कंडील। - जिसमें कोई कमी न हो, परिपूर्ण
- पूर्णता से युक्त; पूरी तरह से भरा हुआ
- समग्र
-
जिसमें कमी न हो
उदाहरण
. उसने अपने मित्र को मनाने का भरपूर प्रयत्न किया । -
पूरी तरह से भरा हुआ
उदाहरण
. उसने मेरे हाथ में दूध से भरपूर गिलास थमा दिया ।
क्रिया-विशेषण
- अच्छी तरह से
- पूर्ण रूप से, अच्छी तरह पूरा करके
- बहुत अधिक मात्रा या परिमाण में
- भली भाँति, अच्छी तरह
संज्ञा, पुल्लिंग
- समुद्र की तरंगों का चढ़ाव, ज्वार, भाटा का उलटा, (लशकरी)
भरपूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभरपूर के अंगिका अर्थ
क्रिया-विशेषण
- भली भाँति
विशेषण
- परिपूर्ण
भरपूर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- भरा-पूरा, परिपूर्ण, सब तरह से सम्पन्न
Adjective
- filled, complete, well off in every respect.
भरपूर के ब्रज अर्थ
भरिपूर, भरिपूरि
विशेषण
-
परिपूर्ण
उदाहरण
. भक्त बछल प्रभु पतित उधारन रहे सकल भरिपूर।
क्रिया-विशेषण
- भलीभांति , अच्छी तरह
भरपूर के मालवी अर्थ
विशेषण
- पूरी तरह भरा हुआ, पूरा का पूरा,सम्पूर्ण पर्याप्त।
भरपूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा