भरता

भरता के अर्थ :

भरता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी फल या कंद आदि को आग में भूनकर उसमें तेल आदि डालकर बनाया हुआ साग

भरता के हिंदी अर्थ

भर्त्ता, भुरता

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सालन जो बैगन, आलू या अरुई आदि को भूनकर, उनमें नमक मिर्च आदि मिलाकर और कभी कभी उसे घी या तेल आदि में छोंककर तैयार किया जाता है, चोखा
  • दबने आदि से बिल्कुल विकृत हो जाने की अवस्था

    उदाहरण
    . पतले मुक्केबाज़ ने मुक़ाबले में मोटे मुक्केबाज़ को मार-मारकर भरता बना दिया ।

  • बैंगन, आलू आदि को भूनकर तथा मसलकर बनाई हुई खाने की वस्तु

    उदाहरण
    . लिट्टी के साथ भर्ता अच्छा लगता है ।

  • बैंगन, आलू आदि को भूनकर तथा मसलकर बनाई हुई खाने की वस्तु
  • बैगन को भूनकर बनाया जाने वाला नमकीन सालन; चोखा
  • {ला-अ.} वह जो दबकर या पिचककर विकृत हो गया हो; भुरता
  • भरण-पोषण करने वाला
  • पति; शौहर
  • कुछ विशिष्ट तरकारियों को आग पर भूनकर तदुपरांत उनके गूदे को छौंक कर बनाया जानेवाला सालन, चोखा, जैसे-बैंगन का भरता, आलू का भरता
  • लाक्षणिक अर्थ में, किसी चीज का मसला हुआ रूप, + पुं० भर्ता

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'भर्ता'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिपति, स्वामी, मालिक
  • पिति, खाविंद
  • विष्णु
  • वह जो भरण करता है
  • नेता, नायक, अगुआ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'भरता' (चोखा)

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दबकर व कुचलकर विकृतावस्था को प्राप्त पदार्थ , वह पदार्थ जो बहारी दबाव से दबकर या कुचलकर ऐसा बिगड़ा गया हो कि उसके अवयव और आकृति पूर्व के समान न रह गए हों
  • बैंगन, आलू आदि को भूनकर तथा मसलकर बनाई हुई खाने की वस्तु, चोखा या भरता नाम का सालन , वि॰ दे॰ 'चोखा'
  • बैंगन, आलू आदि को भूनकर तथा मसलकर बनाई हुई खाने की वस्तु

भरता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भरता से संबंधित मुहावरे

भरता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोखा, आलू या बैंगन को आग में या उबाल कर चूर कर बनाया जाता है

भरता के कन्नौजी अर्थ

भुरता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू-बैंगन आदि को भूनकर और मसलकर बनाया हुआ सालन, चोखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू- बैंगन आदि को भूनकर और मसलकर बनाया हुआ सालन 2. किसी को मार-मारकर बेहाल कर देना

भरता के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू-बैंगन आदि को भून और मसल कर बनाया गया सालन, बोखी तरकारी जो उपवास के दिन खायी जाती है

भरता के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुरता, दुर्घटना में शरीर का कुचल जाना

भरता के बुंदेली अर्थ

भर्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैंगन आलू को पीसकर बनायी जाने वाली तरकारी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. भर्त, भरतार, भरण-पोषण करने वाला,

भरता के ब्रज अर्थ

भर्ता

पुल्लिंग

  • पति ; अधिपति ; विष्णु ; भरण पोषण करने वाला

    उदाहरण
    . मुव जो भरता दिन को नरु भूषन दानि बड़ो सरजा सिव है ।

  • भुने हुए बैगन का शाक विशेष

पुल्लिंग

  • दे० 'पति' ; अधिपति ; दे० 'नारायण'

भरता के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • आलू, बैगन, कंदा आदि को पकाने अथवा उबालने के बाद बनाया गया खाद्य पदार्थ, चोखा (भर्त्ता) स्वामी, पति

भरता के मैथिली अर्थ

भर्ता

देशज ; संज्ञा

  • चोखा, साना

संज्ञा

  • 'भरणकर्ता', पति, स्वामी

Native ; Noun

  • crushed vegetable.

Noun

  • supporter,husband.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा