bhartii meaning in garhwali
भर्ति के गढ़वाली अर्थ
क्रिया
- नौकरी के रिक्त स्थान को भरने की क्रिया या भाव
स्त्रीलिंग
- शिक्षा के लिए किसी कक्षा आदि में प्रविष्ट होने का भाव, किसी सेवा या सेना में जाने की की क्रिया
verb
- recruitment to fill up the vacancies.
Feminine
- admission,recruitment.
भर्ति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- recruitment
- enrolment, admission
- packing, filling or helping to fill a void
भर्ति के हिंदी अर्थ
भरती, भर्ती
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी चीज में भरे जाने का भाव , भरा जाना
- नक्काशी, चित्रकारी या कशीदे आदि में बीत का खाली स्थान इस प्रकार भरना जिसमें उसका सौंदर्य बढ़ जाय , जैसे, कशीदे के बूटों में की भरती, नैचे में की भरती
- दाखिल या प्रविष्ट होने का भाव , प्रवेश होना , जैसे, लड़कों का स्कूल में भरती होना, फौज में भरती होना
- वह नाव जिसमें माल लादा जाता हो , (लश॰)
- वह माल जो ऐसी नाव में भरा या लादा जाय , (लश॰)
- जहाज पर माल लादने की क्रिया , (लश॰)
- समुद्र में पानी का चढ़ाव , ज्वार , (लश॰)
- नदी के पानी की बाढ़ , (लश॰)
-
माल वाहक जलयान
उदाहरण
. भरती पर माल लादा जा रहा है । -
मालवाहक जलयान में लादा जाने वाला माल
उदाहरण
. भरती को जहाज से उतारकर ट्रक में लादा जा रहा है । - सेना, नौकरी आदि में प्रवेश मिलने या लिए जाने की क्रिया
- भरने की क्रिया या भाव
- किसी क्षेत्र, वर्ग आदि में उसके विशिष्ट नियम पूरे करते हुए पहुँचने की क्रिया
- दाख़िला; नामांकन
- सेना सेवा आदि में प्रविष्ट होना
- किसी चीज में कोई दूसरी चीज भरने की क्रिया या भाव, भराई, पद-भरती का जो अनावश्यक रूप से यों ही स्थान-पूर्ति मात्र के विचार से रखा या सम्मिलित किया गया हो, जैसे-इस पुस्तकालय में बहुत सी पुस्तकें तो यों ही भरती की जान पड़ती हैं
- नक्काशी, चित्रकारी, कसीदे आदि के बीच का स्थान इस प्रकार भरना जिसमें उसका सौन्दर्य बढ़ जाय, जैसे-कसीदे के बूटों में की भरती, नैचे में की भरती
-
सेना, नौकरी आदि में प्रवेश मिलने या लिए जाने की क्रिया
उदाहरण
. सेना में अभी भरती नहीं हो रही है । - माल वाहक जलयान
- मालवाहक जलयान में लादा जाने वाला माल
- भरने की क्रिया या भाव
- किसी क्षेत्र, वर्ग आदि में उसके विशिष्ट नियम पूरे करते हुए पहुँचने की क्रिया
- भरती
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साँवाँ नामक कदन्न
- एक प्रकार की घास जो पशुओं के चारे के काम में आती है
भर्ति से संबंधित मुहावरे
भर्ति के अवधी अर्थ
भरती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भरती
भर्ति के कन्नौजी अर्थ
भरती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रवेश, दाखिला. 2. लिया जाना. (सेना, पुलिस आदि में )
भर्ति के बुंदेली अर्थ
भरती, भर्ती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रवेश कराने या सम्मिलित कराने की क्रिया, किसी माल का वजन बढ़ाने के लिए किसी समरूप पदार्थकी मिलावट करने की क्रिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. भरती
भर्ति के ब्रज अर्थ
भरती
स्त्रीलिंग
- प्रवेश , दाखिला ; नक्काशी , चित्र- कारी ; माल लादने का भाव ; जहाज पर माल लादने की क्रिया ; समुद्र के जल का चढ़ाव ; नदी की बाढ़ ; साँवा नाम का अन्न विशेष , १०. घास विशेष
भर्ति के मगही अर्थ
भरती
संज्ञा
- भरने या पूरा होने का भाव, बहाली, नियुक्ति, सेना आदि में काम करने के लिए चुनाव; किसी संस्था, संस्थान या दल में प्रवेश; किसी वाहन पर सामान या सवारी पूरा भरने की स्थिति
भर्ति के मैथिली अर्थ
भरती
संज्ञा
- पूर्ति, भरनाइ
- बहाली, नामाङ्कन प्रवेश
Noun
- filling.
- recruitment; admission, enrolment.
भर्ति के मालवी अर्थ
भरती
विशेषण
- भुरता, आग में भटा आदि फलों को पकाकर मिर्च मसाले के साथ तैयार किया गया भुरता, आग में भुनी हुई सब्जी।
भरती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा