bhasaan meaning in maithili
भसान के मैथिली अर्थ
- दे. भसाओन
भसान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पूजा के उपरांत काली या सरस्वती आदि की मूर्ति को किसी नदी में प्रवाहित करना, प्रतिमा का जल विसर्जन
उदाहरण
. पूजा के बाद हमने मूर्ति का भसान किया। - जल में भसाने या डुबाने की क्रिया
भसान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिमा की पूजा के उपरान्त नदी जल में प्रवाह करना
भसान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पानी में डुबोने, विसर्जन की क्रिया
भसान के मगही अर्थ
संज्ञा
- (भसाना) देवमूर्ति आदि को नदी आदि में प्रवाहित करना या डुबाना
भसान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा