bhasmak meaning in hindi

भस्मक

  • स्रोत - संस्कृत

भस्मक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भावप्रकाश के अनुसार एक रोग जिसमें भोजन के उपरांत तुरंत पच जाता है, भस्माग्नि

    विशेष
    . कहते हैं, बहुत अधिक और रूखा भोजन करने से मनुष्य का कफ क्षीण हो जाता है और वायु तथा पित्त बढ़कर जठराग्नि को बहुत तीव्र कर देता है और तब जो कुछ खाया जाता है वह तुरत भस्म हो जाता है। परंतु शौच बिलकुल नहीं होता। इसमें रोगी को प्यास, पसीना, दाह और मूर्छा होती है और वह शीघ्र मर जाता है। इस रोग को 'भस्मकीट' भी कहते हैं।

  • बहुत अधिक भूख
  • सोना
  • रजत, चाँदी
  • विडंग
  • एक नेत्ररोग, आँखों की एक व्याधि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा