भसुंड

भसुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - भसुंद

भसुंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है, हाथी, गज

    उदाहरण
    . बटै खंड खंड भसुंड़न्न भारै। . लाखन चले भुसुंड सुंड सो नभतल परसत।

  • हाथी की सूँड़

भसुंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भसुंड के अंगिका अर्थ

भसुँड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, गज
  • मस्तक

भसुंड के ब्रज अर्थ

भसूंड

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'हाथी'

    उदाहरण
    . रुंड मुंड काटत. कलिंदा ककरी से सुंड करी के भुसुंड कोहड़ा से कतरत है ।

  • मुख
  • मस्तक
  • हाथी की सूँड़

    उदाहरण
    . किधो ये बिमानन्न की चक्र झुंडे परी छूटि हैं के बिराजे भसूडें ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा