भतहा

भतहा के अर्थ :

भतहा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भात वाला बर्तन, भात खाने वाले लोग, जिनसे भात खाने का रिश्ता हो

भतहा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • haunted by ghost(s)/evil spirit(s)

भतहा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो भोजन के रूप में रोटी आदि से अधिक भात ही खाता हो

    उदाहरण
    . माँ भतहा ब्राह्मण के लिए भात बना रही है ।

भतहा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भात (दे०) वाला; भात खाने वाला नातेदार; भात+हा

भतहा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • अधिक चावल खाने वाला;

    उदाहरण
    . ऊ भतहा

Adjective

  • rice-eater.

भतहा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (भात)वे लोग जिनके साथ विशेष अवसरों पर खान-पान होता है

भतहा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भातक प्रेमी

Adjective

  • one who is fond of rice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा