bhaTnaas meaning in hindi
भटनास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की लता और उसकी फलियाँ जो चीन, जापान में बहुत अधिकता से होती है
विशेष
. अब बरमा, पूर्वी बंगाल, आसाम, गोरखपुर, बस्ती आदि में भी इसकी खेती होने लगी है। इसमें एक प्रकार की फलियाँ लगती है और उन्हीं फलियों के लिए इसकी खेती की जाती है। फलियों के दानों की दाल भी बनाई जाती है और सत्तू भी। ये फलियाँ बहुत पुष्ट होती हैं और पशुओं को भी खिलाई जाती है। यह दो प्रकार की होती है- एक सफ़ेद और दूसरी काली। मैदानों में यह प्रायः ख़रीफ़ के साथ बोई जाती है।उदाहरण
. भटनास की फलियों के दानों की दाल बनाई जाती है। -
एक प्रकार की दाल, भटवाँस
उदाहरण
. क्या तूने कभी भटनास खाई है?
भटनास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा