भत्ता

भत्ता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भत्ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कर्मचारी की यात्रा के समय दिया जाने वाला दैनिक व्यय

भत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allowance

भत्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धन जो किसी कर्मचारी को उसके वेतन के अतिरिक्त कुछ विशिष्ट अवसरों (जैसे-महँगी यात्रा आदि) पर अतिरिक्त व्यय के विचार से दिया जाता है, मूल वेतन के अतिरिक्त मिलने वाला धन

भत्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भत्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • घर से बाहर जाने का खर्च; यात्रा का पूरा व्यय

भत्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू- बैंगन आदि को भूनकर और मसलकर बनाया हुआ सालन 2. किसी को मार-मारकर बेहाल कर देना
  • वेतन के अतिरिक्त किसी विशेष व्यय की पूर्ति का अंश 2. पूर्ति के लिए कर्मचारी को मिलने वाला धन

भत्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य विशेष के लिए दिया जाने वाला विशेष पारिश्रमिक, बच्चों की भाषा में भात

भत्ता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भक्त' ; दैनिक व्यय

भत्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भोजनार्थ देल गेल अन्न व टाका; विशेषत: कर्मचारीकें वेतनक अतिरिक्त कोनो विशेष प्रयोजनसँ देल गेल राशि
  • फेरा, गुन, तह
  • कोल्हुक चारू कात बनाओल माटिक आरि

Noun

  • provision for food', allowance in addition to pay for specific purposes.
  • windings.
  • ridge made around oil crusher.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा