भत्ता

भत्ता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भत्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • घर से बाहर जाने का खर्च; यात्रा का पूरा व्यय

भत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allowance

भत्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धन जो किसी कर्मचारी को उसके वेतन के अतिरिक्त कुछ विशिष्ट अवसरों (जैसे-महँगी यात्रा आदि) पर अतिरिक्त व्यय के विचार से दिया जाता है, मूल वेतन के अतिरिक्त मिलने वाला धन

भत्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भत्ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कर्मचारी की यात्रा के समय दिया जाने वाला दैनिक व्यय

भत्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलू- बैंगन आदि को भूनकर और मसलकर बनाया हुआ सालन 2. किसी को मार-मारकर बेहाल कर देना
  • वेतन के अतिरिक्त किसी विशेष व्यय की पूर्ति का अंश 2. पूर्ति के लिए कर्मचारी को मिलने वाला धन

भत्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य विशेष के लिए दिया जाने वाला विशेष पारिश्रमिक, बच्चों की भाषा में भात

भत्ता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भक्त' ; दैनिक व्यय

भत्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भोजनार्थ देल गेल अन्न व टाका; विशेषत: कर्मचारीकें वेतनक अतिरिक्त कोनो विशेष प्रयोजनसँ देल गेल राशि
  • फेरा, गुन, तह
  • कोल्हुक चारू कात बनाओल माटिक आरि

Noun

  • provision for food', allowance in addition to pay for specific purposes.
  • windings.
  • ridge made around oil crusher.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा